तेरे दवार पे खाटू वाले खुलते किस्मत के ताले, यहाँ जो भी आये सवाली वो हुए नसीबो वाले, तू पल पल पल नए नए सैठ बनावे सै, तेरा दास भी बाबा थारी किरपा चाहवे सै।
तू हारे का सहारा मैं भी तो हारा हूँ, तू सबने पार लगाया मैं ते तेरा हूँ, मेरी ज़िन्दगी बना दे सोई तकदीर जगा दे, दे मोरछड़ी का झाड़ा बाबा अपना दास बना ले, तू पल पल पल नए नए सैठ बनावे सै,
krishana bhajan lyrics Hindi
तेरा दास भी बाबा थारी किरपा चाहवे सै।
छोड़ के सारी दुनिया मैं द्वार तेरे आया, मन्ने सारे देव पूजे सै मन को कोई नही भाया, तेरी सूरत दिल में बसगी एक आदत तेरी पड़गी,
तेरा देख लिया नजारा बाबा नाम खुमारी चढ़ गई, तू पल पल पल नए नए सैठ बनावे सै, तेरा दास भी बाबा थारी किरपा चाहवे सै।