सारा देखा है ये जहां लिरिक्स

सारा देखा है ये जहां लिरिक्स Sara Dekha Ye Jahan

सारा देखा है ये जहाँ,
नही तुमसा कोई यहाँ,
सांवरे तुमसा नही मिला,
कोई भी तुमसा नही दिखा
हारे का तू सहारा,
भक्तो का श्याम प्यारा,
ओ सांवरे तुमसा नही मिला,
कोई भी तुमसा ही दिखा।

महाभारत में तुमने,
शीश का दान दिया था,
दान ले कर केशव ने,
अपना ये नाम दिया था,
भक्तो के कष्ट हरना,
बोले थे ऐसा करना,
ओ सांवरे तुमसा नही मिला,
कोई भी तुमसा ही दिखा।

धन्य है माता पिता वो,
जिन्होंने जनम दिया है,
जिनके आशीष से,
तुमने बर्बरीक कर्म किया है,
घतोचकच्छ थे पिता जी,
माता अहलावती तेरी,
ओ सांवरे तुमसा नही मिला,
कोई भी तुमसा ही दिखा।

हारे का तू है सहारा,
श्याम तू शीश दानी,
तीन बाणों का धारी,
सांवरे तू वर दानी,
संजय गाये महिमा तेरी,
धन्य जिव्हा होए मेरी,
ओ सांवरे तुमसा नही मिला,
कोई भी तुमसा ही दिखा।

You may also like
Next Post Previous Post