श्याम के दर पे जबसे जाने लगे Shyam Ke Dar Pe Jabse

श्याम के दर पे जबसे जाने लगे Shyam Ke Dar Pe Jabse Krishna Bhajan by Twinkle Sharma

 
श्याम के दर पे जबसे जाने लगे Shyam Ke Dar Pe Jabse

जग ने रुलाया, जग ने हराया,
हार के जग से, दर तेरे आया,
दर पे मैं आया, दिल से रिझाया,
सांवरिया ने, गले से लगाया,
वो जो सोचा ना था मैंने जीवन में,
पा लिया तुमसे वो, देखते देखते।
श्याम के दर पे जबसे हम जाने लगे,
क्या से क्या हो गए, देखते देखते।
वो जो किस्मत में ना थी खुशिया कभी,
पाई है सारी वो, देखते देखते,

आया जब जब भी कोई संकट बड़ा,
पाया मैंने ना कोई अपना खड़ा,
टूट टूट के मैं जब गिरता गया,
श्याम दर पे तुम्हारे आके पड़ा,
सिर पे मेरे जो तूने हाथ रखा,
खड़ा मैं हो गया, देखते देखते,
श्याम के दर पे जबसे हम जाने लगे,
क्या से क्या हो गए, देखते देखते।
है जो हाथ तेरा अब सर पे मेरे,
मुझको जीवन मिला, देखते देखते,

तेरी कृपा से ही, महका जीवन मेरा,
सांस सांस मेरी, लेती नाम तेरा,
कैसे बोले "गोपाल", मिला कितना उसे,
भूल ना पायेगा, एहसान तेरा,
आंसू आंखों में आये जमाना हुआ,
महका जीवन मेरा देखते देखते,
जब भी सांस मेरी श्याम हो आखरी,
निकले सूरत तेरी, देखते देखते,
श्याम के दर पे जबसे हम जाने लगे,
क्या से क्या हो गए, देखते देखते। 
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें