तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली लिरिक्स Tere Dwar Khada Bhagwan Lyrics
तेरे द्वार खड़ा भगवान होतेरे द्वार खड़ा भगवान
भगत भर दे रे झोली
तेरा होगा बड़ा एहसान
कि जुग जुग तेरी रहेगी शान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वारे खड़ा भगवान
भगत भर दे रे झोली
ओ भगत भर दे रे झोली
डोल उठी है सारी धरती देख रे
डोला गगन है सारा
भीख मांगने आया तेरे घर
जगत का पालनहारा रे
जगत का पालनहारा
मै आज तेरा मेहमान
कर ले रे मुझसे ज़रा पहचान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वारे खड़ा भगवान
भगत भर दे रे झोली
ओ भगत भर दे रे झोली
आज लुटा दे रे सर्वस्व अपना
मान ले कहना मेरा
मिट जायेगा पल मे तेरा
जनम-जनम का फेरा रे
जनम-जनम का फेरा
तू छोड़ सकल अभिमान
अमर कर ले रे तू अपना दान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान
भगत भर दे रे झोली
तेरे द्वार खड़ा भगवान हो
तेरे द्वारे खड़ा भगवान
भगत भर दे रे झोली
यह भी देखें You May Also Like
- कवी पदीप का संक्षिप्त परिचय: (जन्म: 6 फरवरी 1915 - निधन: 11 दिसंबर 1998) रामचंद्र द्विवेदी About Poet Pradeep
- श्री हरि स्त्रोतम लिरिक्स हिंदी Shri Hari Strotam Lyrics Hindi श्री हरि स्त्रोतम
- घनश्याम आया री लिरिक्स-एमएस सुब्बालक्ष्मी Ghanshyam Aaya Re Lyrics-M. S. Subbulakshmi
- कभी कभी खुद से बात करो कभी खुद से बोलो kabhee kabhee khud se baat karo kabhee khud se bolo प्रदीप के भजनदी
- आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की aao bachcho tumhen dikhaen jhaankee hindustaan kee प्रदीप के भजन | डिवोशनल भजन | ओल्ड भजन लिरिक्स हिन्दी