सुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ

सुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ

सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।

देख ले आके बच्चे तुम्हारे,
कैसे तड़प रहे हैं,
इस विपदा ने हे जगजननी,
ममता को तरस रहे हैं,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।

भूल हुई क्या ऐसी हमारी,
कुछ भी समझ न आए,
कहे टीटू, हमें क्षमा करो माँ,
तुम बिन किसको बुलाए,
सारी मानवता गई हार,
सारी मानवता गई हार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।

सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।।


सुन भक्तों की करुण पुकार | Sun Bhakton Ki Karun Pukar | Maa Sherowali Latest Bhajan | Kuldeep Nirmal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post