बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला
बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला
बाबा ये खाटू वाला,
भक्तों का है रखवाला,
भक्तों का करते बेड़ा पार,
बाबा है लखदातार,
हमको तुम खाटू बुला लो,
अपनी सेवा में लगा लो,
अपना बना लो सरकार,
बाबा है लखदातार।।
हारे हुए हैं बाबा,
तुम अपना साथ दे दो,
अपने भक्तों को बाबा,
तुम आशीर्वाद दे दो,
तुम आशीर्वाद दे दो,
हमको बस इतना कहना,
चरणों में तेरे रहना,
हम तो हैं तेरे कर्ज़दार,
बाबा है लखदातार।।
चेतक न ऑडी मांगूं,
बस तेरा प्यार मांगूं,
बाबा तेरी कृपा का,
मैं तो उपहार मांगूं,
किस्मत बनाने वाले,
खुशियां लुटाने वाले,
श्याम ‘इतिशा’ ने लिया मान,
बाबा है लखदातार।।
बाबा ये खाटू वाला,
भक्तों का है रखवाला,
भक्तों का करते बेड़ा पार,
बाबा है लखदातार,
हमको तुम खाटू बुला लो,
अपनी सेवा में लगा लो,
अपना बना लो सरकार,
बाबा है लखदातार।।
भक्तों का है रखवाला,
भक्तों का करते बेड़ा पार,
बाबा है लखदातार,
हमको तुम खाटू बुला लो,
अपनी सेवा में लगा लो,
अपना बना लो सरकार,
बाबा है लखदातार।।
हारे हुए हैं बाबा,
तुम अपना साथ दे दो,
अपने भक्तों को बाबा,
तुम आशीर्वाद दे दो,
तुम आशीर्वाद दे दो,
हमको बस इतना कहना,
चरणों में तेरे रहना,
हम तो हैं तेरे कर्ज़दार,
बाबा है लखदातार।।
चेतक न ऑडी मांगूं,
बस तेरा प्यार मांगूं,
बाबा तेरी कृपा का,
मैं तो उपहार मांगूं,
किस्मत बनाने वाले,
खुशियां लुटाने वाले,
श्याम ‘इतिशा’ ने लिया मान,
बाबा है लखदातार।।
बाबा ये खाटू वाला,
भक्तों का है रखवाला,
भक्तों का करते बेड़ा पार,
बाबा है लखदातार,
हमको तुम खाटू बुला लो,
अपनी सेवा में लगा लो,
अपना बना लो सरकार,
बाबा है लखदातार।।
Baba Yeh Khatuwala || Mitali Arora || बाबा ये खाटूवाला || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
