जग का करतार वो सब का भरतार वो भजन
जग का करतार वो सब का भरतार वो भजन
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।
रात सोते हुए,
सुबह होते हुए,
मन सदा याद रखने,
की कोशिश तो कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो।।
वो ही निर्माण करता जहाँ का,
प्रभु अजब कारीगर है यहाँ का,
दिल में अचरज हुआ ये जानकर,
अन्नदाता है वो,
जग विधाता है वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।।
कुछ तो अहसास कर तू ऐ राही,
चार दिन जिंदगी, अंत जाहि,
कर ले तू अब भजन,
मिला मानव का तन,
जो भी आए यहाँ,
वो गए हैं वहां,
तू गलत राह जाने की,
कोशिश ना कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।
रात सोते हुए,
सुबह होते हुए,
मन सदा याद रखने,
की कोशिश तो कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो।।
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।
रात सोते हुए,
सुबह होते हुए,
मन सदा याद रखने,
की कोशिश तो कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो।।
वो ही निर्माण करता जहाँ का,
प्रभु अजब कारीगर है यहाँ का,
दिल में अचरज हुआ ये जानकर,
अन्नदाता है वो,
जग विधाता है वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।।
कुछ तो अहसास कर तू ऐ राही,
चार दिन जिंदगी, अंत जाहि,
कर ले तू अब भजन,
मिला मानव का तन,
जो भी आए यहाँ,
वो गए हैं वहां,
तू गलत राह जाने की,
कोशिश ना कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो,
तू उसे भूल जाने की,
कोशिश ना कर।
रात सोते हुए,
सुबह होते हुए,
मन सदा याद रखने,
की कोशिश तो कर।
जग का करतार वो,
सब का भरतार वो।।
।।जग का कर्तार वो सबका भर्तार वो।। #sangeetpandeybhajan #filmytarjbhajan #bhajan संगीत पांडेय जी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
