मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे कृष्ण भजन
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे कृष्ण भजन
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे
तुम्हें जब हम बुलाएं आ जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
कहे राधा तुम्हें नंदलाला
और मीरा कहे गोपाला
कोई कहता है मुरलीवाला
कोई कहता है गोकुल का ग्वाला
गोपियों के चितचोर
कहे तुझे नंदकिशोर
तुम्हें नटखट कहे सारा बरसाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
हे माधव बांके बिहारी
दे दो दर्शन कृष्ण मुरारी
हे मुरलीधर गिरधारी
प्रभु लीला है अद्भुत तुम्हारी
कभी सुदामा के साथ
भरे नरसी जी का भात
कैसी तेरी है लीला बतला जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
तेरी सेवा में आठों पटरानी
तुम्हें प्यारी लगे राधा रानी
इस बात पे है हैरानी
सारी गोपियां तेरी दीवानी
तेरी नंदकुमार
बोले बैरागी जय जयकार
मेरे सत्संग में श्याम जी आ जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे
तुम्हें जब हम बुलाएं आ जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे
तुम्हें जब हम बुलाएं आ जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
कहे राधा तुम्हें नंदलाला
और मीरा कहे गोपाला
कोई कहता है मुरलीवाला
कोई कहता है गोकुल का ग्वाला
गोपियों के चितचोर
कहे तुझे नंदकिशोर
तुम्हें नटखट कहे सारा बरसाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
हे माधव बांके बिहारी
दे दो दर्शन कृष्ण मुरारी
हे मुरलीधर गिरधारी
प्रभु लीला है अद्भुत तुम्हारी
कभी सुदामा के साथ
भरे नरसी जी का भात
कैसी तेरी है लीला बतला जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
तेरी सेवा में आठों पटरानी
तुम्हें प्यारी लगे राधा रानी
इस बात पे है हैरानी
सारी गोपियां तेरी दीवानी
तेरी नंदकुमार
बोले बैरागी जय जयकार
मेरे सत्संग में श्याम जी आ जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे
तुम्हें जब हम बुलाएं आ जाना
मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे
किस नाम से तुम्हें हम पुकारे।
सुबह का बहुत ही मीठा कान्हा जी का भजन: मेरे श्याम तेरे नाम न्यारे न्यारे : Mere Shyam Tere Naam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

