तेरी मोरछड़ी लहराई सारे जग में खुशियां छाई
तेरी मोरछड़ी लहराई सारे जग में खुशियां छाई
तेरी मोरछड़ी लहराई,
सारे जग में खुशियां छाई,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
आंख में आंसू भर के,
आई थी तेरे दर पे,
हाथ तुमने पकड़ा था सांवरिया,
तुमने मुझको राह दिखाई,
मेरी बगिया तूने खिलाई,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
मुसीबत जबजब आए,
ये लीले चढ़ कर आए,
हृदय से अपने लगाए सांवरिया,
मेरी लाज पे आंच ना आए,
संकट दूर खड़ा रह जाए,
मेरा रोमरोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
भरोसा करके देखो,
दर पे आके देखो,
प्रेमी से मिलने बैठा सांवरिया,
मैं भक्तों बीती अपनी बताऊं,
शरण में इनके शीश झुकाऊं,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
तेरी मोरछड़ी लहराई,
सारे जग में खुशियां छाई,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
सारे जग में खुशियां छाई,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
आंख में आंसू भर के,
आई थी तेरे दर पे,
हाथ तुमने पकड़ा था सांवरिया,
तुमने मुझको राह दिखाई,
मेरी बगिया तूने खिलाई,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
मुसीबत जबजब आए,
ये लीले चढ़ कर आए,
हृदय से अपने लगाए सांवरिया,
मेरी लाज पे आंच ना आए,
संकट दूर खड़ा रह जाए,
मेरा रोमरोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
भरोसा करके देखो,
दर पे आके देखो,
प्रेमी से मिलने बैठा सांवरिया,
मैं भक्तों बीती अपनी बताऊं,
शरण में इनके शीश झुकाऊं,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
तेरी मोरछड़ी लहराई,
सारे जग में खुशियां छाई,
मेरा रोम~रोम मुलक रहा,
सांवरिया कृपा यूं बरस रहा।।
तेरी मोरछड़ी लहराई सारे जग में खुशियां छाई | Shyam Bhajan | Teri Morchadi Lehrayi | Suhani Agarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
