क्या खूब लग रहे देखो फूलों में लखदातार

क्या खूब लग रहे देखो फूलों में लखदातार

इतना सुंदर मुखड़ा,
उस पर ऐसा श्रृंगार,
महके जूही और चंपा,
गेंदा, बेला, गुलनार,
इन फूलों की महक से तेरा,
महक उठा दरबार,
क्या खूब लग रहे देखो,
फूलों में लखदातार।।

तेरे मोर मुकुट का क्या कहना,
केशों का बना है जो गहना,
मणियां जो लगे निराली हैं,
उस पर ये लट घुंघराली हैं,
कानों में कुंडल चमके,
चमके है गले का हार,
तेरे तेज भरे दो नैना,
उस पे कजरे की धार,
तेरे कजरारे नैनों पर मैं,
सदके जाऊं सौ बार,
क्या खूब लग रहे देखो,
फूलों में लखदातार।।

चेहरे पर सूरज की लाली है,
मुस्कान अजब सी मतवाली है,
दिल कहे नज़र न लग जाए,
यही सोच के मन है घबराए,
क्योंकि तुझ में खो जाता,
जो आता है एक बार,
सबको ही सहारा देता,
सबको करता है प्यार,
मंद~मंद मुस्काते रहते,
खाटू के सरकार,
क्या खूब लग रहे देखो,
फूलों में लखदातार।।

क्या शोभा का मैं गुणगान करूं,
कैसे गीतों में मैं बखान करूं,
तेरी महिमा का न सार मिले,
तेरे नैनों से तार मिले,
तेरी महक से धीरज मिलता,
होता जब~जब दीदार,
तेरा दीवाना बन करके,
जो करे तेरा सत्कार,
देख के सूरत तेरी,
खुश होता ये संसार,
क्या खूब लग रहे देखो,
फूलों में लखदातार।।

इतना सुंदर मुखड़ा,
उस पर ऐसा श्रृंगार,
महके जूही और चंपा,
गेंदा, बेला, गुलनार,
इन फूलों की महक से तेरा,
महक उठा दरबार,
क्या खूब लग रहे देखो,
फूलों में लखदातार।।


कैसा लगता है हमारा श्याम बाबा ? | Kitna Sundar Mukhda | Khatu Shyam Bhajan | Anjali Dwivedi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post