तूने उसे थाम लिया रे जिसने तेरा नाम लिया रे

तूने उसे थाम लिया रे जिसने तेरा नाम लिया रे

जिसने भी लगाया जयकारा,
दुनिया से फिर ना वो हारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे।।

श्याम कृपा तुम ऐसी कर दो,
खाटू में बस जाऊं,
डेरा मेरा यहीं बसा दो,
लौट के घर ना जाऊं,
मैं तो राहों का बंजारा,
फिरता हूं मैं मारा मारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे।।

जिसने भी ये नाम लिया है,
वो प्रेमी कहलाया,
गोद में लेकर तूने उसके,
सर पर हाथ फिराया,
जिसको था सबने दुत्कारा,
बेचारा था ग़म का मारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे।।

श्याम की चौखट पाकर,
जीवन में प्रकाश आएगा,
विक्की के जीवन से फिर,
अंधियारा मिट जाएगा,
कान्हा चमकेगा बन तारा,
बन जाएगा सबका प्यारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे।।

जिसने भी लगाया जयकारा,
दुनिया से फिर ना वो हारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे।।


Kripa | कृपा | Khatu Shyam Bhajan | by Kamal Kanha Sukhwani | तूने उसे थाम लिया जिसने तेरा नाम लिया

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post