आओ माँ जगदम्बा अब तेरे लाल पुकारे भजन
आओ माँ जगदम्बा अब तेरे लाल पुकारे भजन
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
मरुधर की आंधी हो या,
सागर का तूफां भारी,
हम तक पहुंचने से पहले,
तू हरती विपदा सारी,
फिर क्यों डराते हमको,
यूं ग़म के अंधियारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
बच्चों से क्यों रूठी मैया,
कब तक ना बोलोगी,
दया दृष्टि के द्वार तुम्हारे,
कब तक ना खोलोगी,
बोले टीटू मैया,
तू ही जीवन संवारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
मरुधर की आंधी हो या,
सागर का तूफां भारी,
हम तक पहुंचने से पहले,
तू हरती विपदा सारी,
फिर क्यों डराते हमको,
यूं ग़म के अंधियारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
बच्चों से क्यों रूठी मैया,
कब तक ना बोलोगी,
दया दृष्टि के द्वार तुम्हारे,
कब तक ना खोलोगी,
बोले टीटू मैया,
तू ही जीवन संवारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे,
चलता ये जीवन,
मैया तेरे ही सहारे,
आओ मां जगदंबा,
अब तेरे लाल पुकारे।।
Aao Maa Jagdamba | आओ माँ जगदम्बा अब तेरे लाल पुकारे | Maa Ambey Beautiful Song | Kuldeep Nirmal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
