मात पिता तुम मेरे लिरिक्स

मात पिता तुम मेरे लिरिक्स Maat Pita Tum Mere ISHA Song

 मात पिता तुम मेरे लिरिक्स Maat Pita Tum Mere Lyrics ISHA Song Lyrics Hindi सदगुरु भजन लिरिक्स
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े
काके लागू पाय
बलिहारी गुरु आपनी
जिन गोविन्द दियो बताय
मात पिता तुम मेरे ।
मेरे प्रभु मेरे गुरु ।।2
जो है और जो है नहीं
सब कुछ तुम हो सद्गुरु
मात पिता तुम मेरे
मेरे प्रभु मेरे गुरु
जो है और जो है नहीं
सब कुछ तुम हो सद्गुरु
माँ ने दिया जनम ।
पिता ने दिया है नाम ।।2
अनदेखी एक दिशा
बुलाती सुबहो श्याम
हर दिशा में अब तुम ही
किस दिशा को नमन करूँ
जो है और जो है नहीं
सब कुछ तुम हो सद्गुरु
साँसों की ये डोर ।
अभी शुरू अभी ख़तम ।।2
ये डोर पकड़ तुम तक आजाऊं
अब करूँ यही जतन
हो गया है जिसका अंत
और हुआ जो नहीं शुरू
जो है और जो है नहीं
सब कुछ तुम हो सद्गुरु
मात पिता तुम मेरे
मेरे प्रभु मेरे गुरु
जो है और जो है नहीं
सब कुछ तुम हो सद्गुरु
मात पिता तुम मेरे
मेरे प्रभु मेरे गुरु
जो है और जो है नहीं
सब कुछ तुम हो सद्गुरु | 

"Maat Pita", an offering from Sounds of Isha for Guru Purnima

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post