कर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगा
कर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगा
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आए,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
श्याम भरोसे तू चलता जा,
मंज़िल तक ले जाएगा,
राह में कोई विपदा आई,
खुद उसको निपटाएगा,
बीच भंवर में फंसी जो नैया,
खुद ही किनारे लगा देगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
जो भी अपने सब मतलब के,
देख के नज़र चुराते हैं,
जब से मेरे दिन बदले हैं,
खुद घर अपने बुलाते हैं,
कर ले भरोसा इसकी कृपा पे,
क्या से क्या ये बना देगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
हे माधव तुम इतने दयालु,
आज मुझे महसूस हुआ,
बाल ना बांका हुआ ‘उदित’ का,
जब से तेरा खास हुआ,
हो जा दीवाना श्याम धणी का,
सारी दुनिया घुमा देगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आए,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आए,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
श्याम भरोसे तू चलता जा,
मंज़िल तक ले जाएगा,
राह में कोई विपदा आई,
खुद उसको निपटाएगा,
बीच भंवर में फंसी जो नैया,
खुद ही किनारे लगा देगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
जो भी अपने सब मतलब के,
देख के नज़र चुराते हैं,
जब से मेरे दिन बदले हैं,
खुद घर अपने बुलाते हैं,
कर ले भरोसा इसकी कृपा पे,
क्या से क्या ये बना देगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
हे माधव तुम इतने दयालु,
आज मुझे महसूस हुआ,
बाल ना बांका हुआ ‘उदित’ का,
जब से तेरा खास हुआ,
हो जा दीवाना श्याम धणी का,
सारी दुनिया घुमा देगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आए,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा।।
Aanch Nahi Aane Dega | जग से हारे हुए श्याम प्रेमी की दास्तान | आंच नहीं आने देगा | Radhika Thakur
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
