आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार

आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार

आज लियो है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
सब ख़ुशी मनाए बधाई हो
मंगल गान गावे बधाई हो
ठाडे मुस्कावे बधाई हो
आज लियों है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
यशोदा के अंगना धूम मची
गोकुल की गलियां खूब सजी
गोपी ग्वालो की भीड़ लगी
कान्हा के बाबा देखो नंद बाबा
खुशियों में करते
मोहरो की बौछार

सब ख़ुशी मनाए बधाई हो
मंगल गान गाये बधाई हो
ठाडे मुस्कावे बधाई हो
आज लियों है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
चाँदी को पलना रंग भयो
झूले प्यारा ललना जनम भयो
झूले प्यारा ललना, जनम भयो
आनंद ही आनंद बरस रह्यो
बाजे शहनाई चंग नगाड़े की
देखो मीठी झंकार
सब ख़ुशी मनाए बधाई हो
मंगल गान गावे बधाई हो
ठाडे मुस्कावे बधाई हो

आज लियों है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
मथुरा में जायो माँ देवकी ने
गोकुल में पालो माँ यशोदा ने
गोकुल में पालो माँ यशोदा ने
याके चरण पखारे यमुना ने
आँखो का तारा
पिता वासुदेव की आँखो का तारा
चमका नंद के द्वार
सब ख़ुशी मनाए बधाई हो
मंगल गान गावे बधाई हो
ठाडे मुस्कावे बधाई हो

आज लियों है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
सब ख़ुशी मनाए बधाई हो
मंगल गान गावे, बधाई हो
ठाड़े मुस्कावे बधाई हो
आज लियों है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
आज लियो है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार
सब ख़ुशी मनाए, बधाई हो
मंगल गान गावे, बधाई हो
ठाडे मुस्कावे बधाई हो
आज लियों है गोकुल में
देखो लाला ने अवतार


जन्माष्टमी की बधाई हो! आज लियो है गोकुल में लाला ने अवतार | Janmashtami Krishna Bhajan | Paras Ladla

Next Post Previous Post