मन का दीप जला जीवन दीप जला

मन का दीप जला जीवन दीप जला

मन का दीप जला जीवन दीप जला Man Ka Deep Jala Jivan Deep Jala Lyrics

 
मन का दीप जला जीवन दीप जला,
ख़्वाबों में तू खोया है जाग ज़रा मतवाले

सच बतलाओ तेरे मन में
रात ये कैसी छाई
अच्छा नहीं है देख संभल जा,
यीशु से है जुदाई
यीशु को अपना
ख़्वाबों में तू खोया है जाग ज़रा मतवाले

ये दुनिया है ख़्वाब सुनहरा,
इसमें जो फँस जाये
रोये तड़पे चैन न पाये
घुट घुट कर मर जाये
मन का मैल धुला
ख़्वाबों में तू खोया है जाग ज़रा मतवाले
 
 
MAN KA DEEP JALA - मन का दीप जला

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post