मन मंदिर में बसने वाला येशु तू है निराला

मन मंदिर में बसने वाला येशु तू है निराला

 
मन मंदिर में बसने वाला येशु तू है निराला लिरिक्स Man Mandir Me Basne Wala Lyrics

मन मंदिर में बसने वाला
येशु तू है निराला

जिसके मन में तू जनम ले
अविनाशी आनंद से भर दे
आदि अनंत और प्रीत रीत की
जल जायेगी ज्वाला

मूसा को तुने पास बुलाया
स्वर्ग लोक का भवन दिखाया
महापवित्र स्थान में रहकर
आप ही उसे संभाला

हर विश्वासी प्रेम से आए
ख़ुशी से आपनी भेटं चढाये
अन्धकार अब सब दूर हुए हैं
मन में हुआ उजाला
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post