सज धज कर जब आये कान्हा मन सब भक्तों का झूम उठा मोर मुकुट जब माथे सजा
मन सब भक्तों का झूम उठा मोटे मोटे नयन उस पर कजरे की धार शोभे कान्हा की गर्दन पर मोतियन का हार रूप मनहर का मन सबका हरने लगा जिसने देखा वही प्यार करने लगा
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
रूप सांवरे का है न्यारा न्यारा मन सब भक्तों का झूम उठा रूप सलोना ऐसा बिहारी का है भोला भला मुखड़ा मुखड़ा बिहारी का है देख कर प्यारी प्यारी छवि बिहारी की
ब्रिज की गोपियाँ सारी कहने लगी मन मोहन ने वो जादू किया मन सब भक्तों का झूम उठा
जन्माष्टमी स्पेशल कृष्ण भजन - सज धज कर आये कान्हा ~ Saj Dhaj Kar Aaye Kanha