सज धज कर जब आये कान्हा

सज धज कर जब आये कान्हा

 
सज धज कर जब आये कान्हा लिरिक्स Saj Dhaj Kar Jab Aaye Kanha Lyrics

सज धज कर जब आये कान्हा
मन सब भक्तों का झूम उठा
मोर मुकुट जब माथे सजा
मन सब भक्तों का झूम उठा

मोटे मोटे नयन उस पर कजरे की धार
शोभे कान्हा की गर्दन पर मोतियन का हार
रूप मनहर का मन सबका हरने लगा
जिसने देखा वही प्यार करने लगा
रूप सांवरे का है न्यारा न्यारा
मन सब भक्तों का झूम उठा

रूप सलोना ऐसा बिहारी का है
भोला भला मुखड़ा मुखड़ा बिहारी का है
देख कर प्यारी प्यारी छवि बिहारी की
ब्रिज की गोपियाँ सारी कहने लगी
मन मोहन ने वो जादू किया
मन सब भक्तों का झूम उठा
 

जन्माष्टमी स्पेशल कृष्ण भजन - सज धज कर आये कान्हा ~ Saj Dhaj Kar Aaye Kanha

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post