इक तेरा सहारा मिल जाए राधे, दुनिया की परवाह नहीं करता। इक तेरी रहमत के सदके, मेरा ये परिवार है चलता।
सुख के सब हो संगी साथी, दुःख में दुनिया काम न आती। अपनों ने ठुकराया जब-जब, आंखें मेरी भर आती।
वे मतलब की रिश्तेदारी, कोई भी ना हाथ पकड़ता। इक तेरा सहारा मिल जाए राधे।
कोर कृपा की कर दो श्यामा, हर ग़म भी गवारा हो जाए। तेरा हूं, तेरा ही रहूंगा, चाहे सबसे किनारा हो जाए। इस जीवन की श्याम, हो ब्रज में, इतनी सी अभिलाषा मैं करता। इक तेरा सहारा मिल जाए राधे।
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
तुम हो पावन पति-तत श्यामा, मैं पापी, अभिमानी हूं। भला-बुरा मैं कुछ न जानूं, मैं मूरख, अज्ञानी हूं। पागल होकर ब्रज गलियों में, निशदिन श्यामा-श्याम मैं रटता। इक तेरा सहारा मिल जाए राधे।
अपनों से बढ़कर वे अपने, जिनका तुझसे नाता है। ऐसी रासिकों की संगत में, दिल गदगद हो जाता है।
विनती सुन लो सरस किशोरी, पारस भी तेरा नाम सुमिरता। इक तेरा सहारा मिल जाए राधे।
Ik Tera Sahara !! Beautiful Krishna Bhajan !! Biraj Ras Rasik Shri Paras Ladla Ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।