ओ कृष्णा रे ओ कृष्णा रे
की कन्हैया ने दया
कोई कष्ट न रहा
सारी विपदा टल गई
सुदामा की झोपडी
सुदामा की झोपडी
महल में बदल गई
जिंदगी में गम मिले
कभी ज्यादा कम मिले
कन्हैया के प्यार में
आया दरबार में
सुदामा की झोपडी
महल में बदल गई
सुदामा की झोपडी
महल में बदल गई
सखा बाल मन के थे
गुरु जी के मन के थे,
गरीबी परिवार में
दुखी संसार में
बिन मांगे दे दियां,
सारा दुःख उन्हें लिया
वह रे श्री श्याम कहानी
बन ये कमल गई,
सुदामा की झोपडी
महल में बदल गई
की कन्हैया ने दया
कोई कष्ट न रहा
सारी विपदा टल गई
सुदामा की झोपडी
सुदामा की झोपडी
महल में बदल गई
Song - Sudama Ki Jhopadi Singer - Raju Punjabi Writer - Kamal Singh Music - Beat Boy - Raju Punjabi Editor - Dhruv Tyagi Director - Pt. Ram Avtar Sharma Artist - Devika Thakur & Laxmi आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं