तेरी इच्छा पूरी हो जाये

तेरी इच्छा पूरी हो जाये

 
तेरी इच्छा पूरी हो जाये लिरिक्स Teri Ichcha Puri Ho Jaye Lyrics

तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे, जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार
मुझको उठा, मुझको बना

अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना ना कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
तेरी इच्छा पूरी हो जाये

मुश्किलों के सागर में
नैया मेरी डूब रही
खैवनहार यीशु तू है
आता हूँ मैं तेरे चरणों में
तेरी इच्छा पूरी हो जाये

जीवन मेरा तुम ही तो हो
साथी मेरा तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान
तुम ही तो हो तुम ही रहो
तेरी इच्छा पूरी हो जाये


Teri Iccha puri Ho Jaye - Video English
You may also like...
Next Post Previous Post