टूटकर बिखरने न देगा मुझे येशु मसीह का प्यार
टूटकर बिखरने न देगा मुझे
येशु मसीह का प्यार
जिसने अब तक संभाल मुझे
कैसा अनोखा प्यार
माँ की तरह मुझे थमेगा वो
गिरने न देगा मुझे
मेरे आँखों के आंसू को पोंछेगा वो
बाहों में लेगा मुझे
मेरी निर्बलता में मेरी सामर्थ
येशु मसीह का प्यार
जिसने अकेला न छोड़ा मुझे
कैसा अनोखा प्यार
Tootker Bikharne Na Dega Mujhey Hindi christian lyrics Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं