टूटकर बिखरने न देगा मुझे येशु मसीह सोंग

टूटकर बिखरने न देगा मुझे येशु मसीह सोंग

 
टूटकर बिखरने न देगा मुझे येशु मसीह का प्यार Tootkar Bikharne Na Dega Lyrics

टूटकर बिखरने न देगा मुझे
येशु मसीह का प्यार
जिसने अब तक संभाल मुझे
कैसा अनोखा प्यार

माँ की तरह मुझे थमेगा वो
गिरने न देगा मुझे
मेरे आँखों के आंसू को पोंछेगा वो
बाहों में लेगा मुझे

मेरी निर्बलता में मेरी सामर्थ
येशु मसीह का प्यार
जिसने अकेला न छोड़ा मुझे
कैसा अनोखा प्यार


Tootker Bikharne Na Dega Mujhey Hindi christian lyrics Song
 

जीवन की हर टूटन में वो प्यार ही सहारा बन जाता है, जो कभी न छोड़ता, कभी न बिखेरता। जब कमजोरी घेर लेती है, तब वो ताकत देता है, मां की तरह थाम लेता है, आंसुओं को पोंछकर बाहों में भर लेता है। ये अनोखा बंधन है, जो अकेलेपन को दूर भगा देता है, हर दर्द को सुकून में बदल देता है।

बिन उसके तो राह सूनी लगती, लेकिन उसके संग हर कदम पर विश्वास जागता है। वो संभालते रहते हैं, चाहे कितनी भी आंधी आए। बस इतना जान लो, ये प्यार जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है—जो दिल को हमेशा जीवंत रखे, कभी न डगमगाए।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post