स्वर्गीय श्री भगत रामनिवास जी के द्वारा इस दैहिक जीवन को छोड़ जाने पर (१८ सितम्बर रात्री ०९ बजे ) बहुत ही दुःख मह्सुश हुआ है। भगत जी ने ६५ वर्ष की आयु में भी भजन गाना बरकार रखा था। जिस दौर में उन्होंने फौज जी नौकरी को छोड़ के आम जन को चेतावनी भजनों के माध्यम से जोड़ा, वह निश्चित ही उनके लिए भी बहुत कठिन रहा होगा। उन्हें प्यार से लोग हरियाणा का मोहम्मद रफ़ी भी कहकर बुलाते थे। आप भी उनके भजन सुने तो आपको महसूस होगा की किस तरहा से उन्होंने भजनों को अपनी रूह से गाया है। भगत जी को दुनिया जानती है तो बस उनके भजनों से जो की एक बहुत बड़ी बात है। भगत रामनिवास जी ने ऐसे भजनों को गाया जो की आम जन की जुबान पर चढ़ गए। मसलन 'माटी में मिले माटी, पानी में पानी अरे अभिमानी पानी का बुलबुला जैसे तेरी जिंदगानी '. इनके द्वारा गाये गए भजन आम जन की मिथ्या आचार व्यवहार पर सदा ही चोट करते रहे हैं।
भगत राम निवास जी ने अपने भजनों के माध्यम से लोगो को जीवन का उद्देश्य समझाने का प्रयत्न किया जो सफल भी हुआ। श्री राम निवास जी का नाथ सम्प्रदाय से लगाव का कारन भी यही था की वो मिथ्या आचरण की विरोधी थे।
श्री राम निवास जी ने फौज की नौकरी छोड़ कर १९६५ जो भजन लोगों की जबान पर चढ़ा दिया वो था "तूने अजब रचा खिलौना माटी का " व्यक्ति गत जीवन में भी उन्होंने सादगी को अपना आधार बनाए रखा। भगत जी जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के सुनारिया गाँव में हुआ था। भजनों के अलावा भगत जी ने देशभक्ति गीत भी गाये हैं। भगत जी भक्तो के दिलों में सदा ही जीवित रहेंगे इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, लिरिक्स पंडितस की तरफ से श्री भगत राम निवास जी को सत सत नमन। हम कोशिश करेंगे उनके गाये हुए सभी भजनो को यहाँ पर इकठ्ठा करके उनकी लिरिक्स आपको पहुंचाना।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- उठ कर ले भजन भगवान का लिरिक्स Uth Kar Le Bhajan Bhagwan Ka Tere Jivan Ka Lyrics
- भगत राम निवास जगत में कोय ना परमानेंट लिरिक्स Jagat Me Koy Na Permanent Lyrics
- ओ चाले नाथ मछंदर अलख जगावन लिरिक्स O Chale Nath Machandar Lyrics
- तुम राम नाम गुण गा ल्यो रे लिरिक्स Tum Ram Nam Gun Ga Lyo Re Lyrics
- सब कुछ देख रहा भगवान (छुप सकते नहीं पाप तुम्हारे) लिरिक्स Sab Kuch Dekh Raha Bhagwan Lyrics
- करो हरी का भजन या मंजिल पार हो ज्यागी लिरिक्स Karo Hari Ka Bhajan Ya Manjil Paar Ho Jyagi Lyrics