चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए जहाँ बालाजी का दरबार है तेरे संकट सभी कट जायेंगे वोही संकट के काटन हार हैं चलो मेहंदीपुर चलिए.
तुम यहाँ आवोअर्जी लगाओ
ध्याम लगावो बाबा का
जोती जगावो शीश झुकावो
कीर्तन गावो बाबा का
इससेबाबा पर होता विश्वास है
अंधेर नहीं कुछ देर हैं
पूरण होती उसकी आस है
सारा झुकता यहाँ संसार है
चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए
जहाँ बालाजी का दरबार है
तेरे संकट सभी कट जायेंगे
वोही संकट के काटन हार हैं
चलो मेहंदीपुर चलिए.
प्रेत राज का राज यहाँ पर
आज फसे कोई कल फंसे
भेरों का दरबार यहाँ पर
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
बच ना सके कोई छुप ना सके
भूत प्रेतों का बाला जी काल है
ये काटे सभी के जंजाल है
तू भी आके यहाँ पर सर टेक ले
ये तो करते सभी पर उपकार हैं
चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए
जहाँ बालाजी का दरबार है
तेरे संकट सभी कट जायेंगे
वोही संकट के काटन हार हैं
चलो मेहंदीपुर चलिए.
मंगल और शनि को यहाँ पे
लगता मेला है भारी
दूर दूर से कष्ट मिटाने
आते यहाँ नर नारी हैं
तीनो लोको में पावन धाम है
होती आरती सुबह और श्याम है
तू जयकारा लगा ले इस नाम का
तेरे संग में धामाँ और रामोतार है
चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए
जहाँ बालाजी का दरबार है
तेरे संकट सभी कट जायेंगे
वोही संकट के काटन हार हैं
चलो मेहंदीपुर चलिए.
चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए
Chalo Darshan Ko Mehandeepur Chalie Jahaan Baalaajee Ka Darabaar Hai Tere Sankat Sabhee Kat Jaayenge Vohee Sankat Ke Kaatan Haar Hain Chalo Mehandeepur Chalie.