गणेश जी व्रत कथा व्रत के समय सुनी जाने वाली गणेश जी की कहानी
गणेश जी की कहानी गणेश जी की कहानी का महत्व : सर्वप्रथम पूजनीय गणेश हैं इसलिए किसी भी व्रत त्यौहार और पूजा-पाठ में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है कोई भी व्रत करते हैं तो हर उपवास के साथ गणेश जी की कहानी जरूर सुनी जाती है
गणेश जी की कहानी/Ganesh Ji Ki Katha (Kahani)
एक बार एक गांव में बूढ़ी माई रहती थी उस बूढ़ी माई के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था इसलिए वह पड़ोस से मांग कर ही अपना काम चलाती थी एक दिन गणेश जी एक छोटे बालक का रूप धरकर गांव में आए और सबको आवाज लगाकर बोलने लगे कि मुझे कोई खीर बना दो उन्होंने एक हाथ में चुटकी भर चावल और दूसरे हाथ में एक चम्मच दूध भी ले रखा था.
लेकिन किसी ने भी उन्हें खीर बनाने के लिए हां नहीं कि अंत में बूढ़ी माई ने कहा कि आ जाओ छोटे बालक मैं तुम्हें खीर बना कर देती हूं तुम ही बताओ मैं यह खीर किस में चढ़ाऊं तो गणेश जी ने कहा कि माई एक बड़ा सा पतीले के अंदर यह दूध और चावल डाल दो तो माई पड़ोस से बड़ा सा पतीला लेकर आई और उसको चूल्हे पर चढ़ा दिया और उसमें वह चम्मच दूध और चुटकी भर चावल डाल दीया। पतीला दूध और चावल से लबालब भर गया और खीर की खुशबू आने लगी तो गणेश जी ने कहा बूढ़ी माई मैं गांव वालों को निमंत्रण दे आता हूं.
आप तब तक खीर तैयार करो तब तक खीर बन गई लेकिन गणेश जी नहीं आए तो बूढ़ी माई को खीर की खुशबू से बहुत ही तेज भूख लग गई तो बूढ़ी माई ने प दरवाजे के पीछे थोड़ा सा गणेश जी को भोग लगाया और फिर पेट भर कर खीर खाली इतने में ही गणेश जी आ गए तो बूढ़ी माई ने कहां आओ बेटा तुम भी खीर खा लो
तो गणेश जी ने कहा है मां जब आपने दरवाजे के पीछे जो भोग लगाया था वह मैं ही था और वह बूढ़ी मां से बहुत ही खुश हुए कहा कि मैं तो बस इसी आस्था का ही भूखा हूं और उन्होंने बूढ़ी मां को बहुत सा धन धान्य प्रदान किया और उनकी झोली धन से भर दी बूढ़ी माई बहुत ही खुश हुयी पुरा गांव कहने लगा आज तक तो बूढ़ी माई के पास खुद के लिए खाने को नहीं था और आज पूरे गांव को खीर खिला रही है। हे गणेश भगवान जैसे उन बूढ़ी माई को आप ने सब कुछ दिया वैसे ही सभी को दें सभी कहानी सुनने वालों को दे उनके परिवार वालों को दे जय गणेश जी महाराज.
Ganesh ji ki katha | गणेश जी की कथा | Ganesh ji ke vrat ki katha | गणेश जी के व्रत की कथा
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।