पीड़ तेरे जान दी मीनिंग गुरुदास मान सोंग

पीर तेरे जान दी मीनिंग Peer Tere Jaan Di (Gurudas Mann) Meaning

 
पीर तेरे जान दी लिरिक्स हिंदी Hindi Meaning Of Peer Tere Jaan Di (Gurudas Mann)

पीर तेरे जान दी किद्दा जरांगा में
पीर : पीड़ा, दुःख
किद्दा : कैसे
जरांगा (दुःख को सहन करना )

-तेरे जाने की पीड को मैं कैसे सहन करूँगा ? तेरे बगैर जिन्दगी नु की करांगा में
-तेरे बगैर जिंदगी का कोई मतलब नहीं है, में इसका क्या करूँगा ?

पीर तेरे जान दी -तेरे जाने का दुःख
पीर तेरे जान दी -तेरे जाने का दुःख की करांगा प्यार दी लुट्टी बहार नू
-प्यार के उजड़ चुके बसंत का में क्या करूँगा ?

सज्जियाँ सजाइयाँ मफ़िला घुन्डे सिंगार नूं -सजी हुयी महफिले और सजे हुए आपसी मिलन का हत्थी मरी मुस्कान दा मातम करांगा में
हत्थी : हाथोंसे
मस्कान : बहुत सुंदर नारी
मातम : दुःख मनाना

-में तो अपने हाथों से उसका मातम मनाऊंगा। सजन के चले जाने पर में तो हाथ पीट कर मातम मनाऊंगा।
तेरे बगैर जिन्दगी नु की करांगा में -तेरे बगैर जिंदगी का कोई मतलब नहीं है, में इसका क्या करूँगा ? पीर तेरे जान दी


-तेरे जाने का दुःख पीर तेरे जान दी
-तेरे जाने का दुःख जे रो पेया तो केहण गे दीवाना हो गया

दीवाना : पाग़ल
-अगर में रोता हूँ तो लोग कहेंगे की मैं पागल हो गया हूँ। ना बोलिया तां के ण गे बेगाना हो गया
-अगर मैंचुप रहता हूँ तो लोग कहेंगे की मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं है।

लोकां दी इस जुबान जो किद्दा फड़ां गा में
किद्दा : कैसे
फड़ांगा : पकड़ना
-लोगों की जुबान को मैं कैसे पकडूँगा तेरे बगैर जिन्दगी नु की करांगा में

-तेरे बगैर जिंदगी का कोई मतलब नहीं है, में इसका क्या करूँगा ?
पीर तेरे जान दी

-तेरे जाने का दुःख पीर तेरे जान दी
-तेरे जाने का दुःख साहां दी डुब्बी नाव नूं न झोका मिले या ना
साहां : मेरी (असां दी )
झौका : मदद का हाथ

-मेरी डूबती नांव को कोई मदद मिले या ना मिले इस जहॉंण मिलण दा मौका मिले या ना
-जीवन रहते इस जहां में मिलने का मौका मिले या नहीं। अगले जनम मिलण दी कोशिश करांगा में
-में अगले जनम फिर से मिलने की कोशिश करूँगा।

तेरे बगैर जिन्दगी नु की करांगा में
-तेरे बगैर जिंदगी का कोई मतलब नहीं है, में इसका क्या करूँगा ? पीर तेरे जान दी
-तेरे जाने का दुःख पीर तेरे जान दी
-तेरे जाने का दुःख सजणा ज़रा ठेर जा सजदा तां कर लवां
-जरा रुको, मैं तुम्हे आखिर बार सलाम कर लूँ (सजदा -रेस्पेक्ट से सर झुकाना ) अठरु ना कोई वेख ले परदा तां कर लवा

-मेरे आंशुओं को कोई देख ना ले, में परदा कर लू।

'माना ' दिला दी सेज ते पत्थर धारान्गा मैं
-दिल पर पत्थर रखना होगा ए जाण वालिया अलविदा ए नहीं कहांगा में
-मैं तुम्हे अलविदा भी नहीं कह सकता हूँ।

Album: Peer Tere Jaan Di (1988)
Song: Peer Tere Jaan Di
Vocals and Lyrics: Gurdas Maan
Music: Kuljit Bhamra

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें