मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर भजन

मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर भजन


मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा,
खाली झोली है ये मेरी, बाबा ही भरेगा,

श्याम नाम की चर्चा सारी दुनिया ने है मानी,
वीर बड़ा है बाबा मेरा, है तुमसा ना कोई शानी,
कहलाता जो जगत सेठ है, वही गुजारा देगा,
मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा,

लेकर जब तलवार हाथ में रणभूमि में आया,
आए थे भगवान, मांगने चरणों में शीश चढ़ाया,
तुमसा ना कोई दानी बाबा, तू ही रक्षा करेगा,
मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा,

दरबार में तेरे आते श्याम, दुनिया के नर नारी,
नजर घुमा के देखो बाबा, हम बड़े दुखियारी,
लकी क्यों चिंता करता है, खाटू वाला हरेगा,
मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा।



दया थोड़ी सी कर दो ना मेरे दामन को भर दो ना | Daya Kardo Na | Sad Khatu Shyam Bhajan | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


खाली झोली भरने वाला केवल श्याम ही है, उनकी दया के सिवा और कोई नजर नहीं करेगा। श्याम नाम की महिमा सारी दुनिया मानती है, वे जगत के सेठ हैं, वीर हैं, सबसे श्रेष्ठ दानी हैं, जो गुजारा कराते हैं। रणभूमि में तलवार हाथ लिये आए, चरणों में शीश चढ़ाया गया, रक्षा करने वाले वही हैं। दरबार में आते ही दुखियारों पर नजर घुमाते हैं, चिंता हर लेते हैं, खाटू वाले श्याम दया बरसाते हैं।

श्याम बाबा खाटूश्यामजी के स्वामी हैं, दुखों के नाशक और भक्तों के रक्षक। वे वीर रणछोड़ हैं, तलवार धारण कर भक्तों की रक्षा करते हैं, जगत के सेठ बनकर हर झोली भरते हैं। दरबार में विराजमान होकर दया की नजर सब पर चलाते हैं, श्याम नाम जपने वाले को कभी खाली नहीं हाथ आता। उनकी कृपा से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं, वे भक्तों को गोद में बिठाकर परमानंद प्रदान करते हैं।
 
⭐Song: Daya Kardo Na
⭐Singer: Nisha Dwivedi
⭐Lyrics: Abhishek Sharma (Madhav) 
⭐Music: Dipankar Saha 
⭐Studio : Resonance
⭐Mixing: Kamlesh Drolia
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post