कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
उनका जीना नहीं जीना है प्रभु नाम बिना
एक यही नाम तुम्हें पार करेगा भव से
पार हो सकते नहीं इसके सहारे के बिना
जिन्दगी चार दिनों की है गुजर जायेगी
जाना ही होगा अकेले तुम्हे अपनों के बिना
वक्त ठहरा ही नहीं और ना ठहरेगा कभी
हो गयी देर तो पछताओगे सतसंग के बिना
रामा कहता है लगन हरी, से लगा कर देखो
आयेगा खुद ही जहां में तुम्हे जीने का मज़ा
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
उनका जीना नहीं जीना है प्रभु नाम बिना
एक यही नाम तुम्हें पार करेगा भव से
पार हो सकते नहीं इसके सहारे के बिना
जिन्दगी चार दिनों की है गुजर जायेगी
जाना ही होगा अकेले तुम्हे अपनों के बिना
वक्त ठहरा ही नहीं और ना ठहरेगा कभी
हो गयी देर तो पछताओगे सतसंग के बिना
रामा कहता है लगन हरी, से लगा कर देखो
आयेगा खुद ही जहां में तुम्हे जीने का मज़ा
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
उनका जीना नहीं जीना है प्रभु नाम बिना
Kaise jeete hai bhala. RATI NATHJI
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- साधु लडे रे शबद के ओटै Sadhu Lade Shabad Ke Oute Rattinath Ji Bhajan
- महाराज गजानंद आवजो जी भजन Maharaj Gajanand Aavjo Ji Mhari Sabha
- आव सखी देखां गणपत घूमें है Aav Sakhi Dekhaa Ganpat Gume Hai
- क्या लेके आया बन्दे क्या लेके जायेगा भजन Kya Leke Aaya Bande Kya Leke Jayega Bhajan
- समझ मन माँयलारै Samajh Man Mayala Re Ratti Nath Ji Bhajan
- समझ मन मांयला रे Beera Mera Maili Chadar Dhoy
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |