कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना भजन

कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना भजन

 
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना लिरिक्स Kaise Jeete Hain Bhala Log Lyrics

कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
उनका जीना नहीं जीना है प्रभु नाम बिना

एक यही नाम तुम्हें पार करेगा भव से
पार हो सकते नहीं इसके सहारे के बिना

जिन्दगी चार दिनों की है गुजर जायेगी
जाना ही होगा अकेले तुम्हे अपनों के बिना

वक्त ठहरा ही नहीं और ना ठहरेगा कभी
हो गयी देर तो पछताओगे सतसंग के बिना

रामा कहता है लगन हरी, से लगा कर देखो
आयेगा खुद ही जहां में तुम्हे जीने का मज़ा
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
कैसे जीतें हैं भला लोग हरी नाम बिना
उनका जीना नहीं जीना है प्रभु नाम बिना
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post