मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी ब्रज पटरानी को।
लंबे-लंबे बाल हमारी राधा रानी के, यामें गजरा करे कमाल, हमारी राधा रानी को। मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी ब्रज पटरानी को।
मोटे-मोटे नैन हमारी राधा रानी के, यामें कजरा करे कमाल, हमारी राधा रानी को। मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी ब्रज पटरानी को।
पतले-पतले होठ हमारी राधा रानी के, यामें लाली करे कमाल, हमारी राधा रानी को। मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी ब्रज पटरानी को।
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
गोरे-गोरे हाथ हमारी राधा रानी के, यामें मेहंदी करे कमाल, हमारी राधा रानी को। मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी ब्रज पटरानी को।
छोटे-छोटे पैर हमारी राधा रानी के, यामें पायल करे कमाल, हमारी राधा रानी को। मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी ब्रज पटरानी को।
राधा अष्टमी 2024 स्पेशल भजन | मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को | Chitra Vichitra Ji | Vraj bhav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
स्वामी हरिदास जी महाराज भारतीय संत परंपरा के एक दिव्य पुरुष थे, जिनका जीवन भक्ति, साधना और संगीत की सेवा में समर्पित था। वे श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त और महान संगीतज्ञ थे। उनकी भक्ति साधना और उनके द्वारा प्रवर्तित संगीत शैली ने भारतीय भक्ति आंदोलन को एक नई दिशा दी
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।