दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
हो जाते है जिसके अपने पराये
हो जाते है जिसके अपने पराये
हनुमान उसको कंठ लगाये
जब रूठ जाये संसार सारा
जब रूठ जाये संसार सारा
बजरंगबली तब देते सहारा
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
सिया राम बोलिए
सिया राम बोलियी
संकट में बावरे
कभी न डोलिए
सिया राम बोलिए
दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है
हनुमान के जो बस में नहीं है
जो चीज मांगो, पल में मिलेगी
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
हनुमान उसको कंठ लगाये
कट जाये संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
Kanhiya Mittal Ji | Hanuman Bhajan | Duniya Rachne Wale ko | Delhi
Duniya Rachane Vaale Ko Bhagavaan Kahate Hain Duniya Rachane Vaale Ko Bhagavaan Kahate Hain Sankat Harane Vaale Ko Hanumaan Kahate Hain Aur Sankat Harane Vaale Ko Hanumaan Kahate Hain