जय माँ माता की कहिये तेरे लगते नही

जय माँ माता की कहिये तेरे लगते नही रुपए भजन

 
जय माँ माता की कहिये तेरे लगते नही रुपए लिरिक्स Jay Mata Di Kahiye Tere Lagate Nahi Rupaye Lyrics

जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए
जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए
मईया जी ने आँखे दी है
इतनी प्यारी आँखे दी है
दर्शन करते रहिए
तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए

जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए
जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए मईया जी ने जीह्वा दी है
इतनी प्यारी जीह्वा दी है
महिमा गाते रहिए
तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए

जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए
जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए मईया जी ने कान दिए हैं
इतने प्यारे कान दिए हैं
महिमा सुनते रहिये
तेरे लगते नहीं रुपये
जै माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए

जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए
जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए मईया जी ने पैर दिए हैं
इतने सुन्दर पैर दिए हैं
मंदिर आते रहिये
तेरे लगते नहीं रुपये
जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए

जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए
जय माँ माता की कहिये
तेरे लगते नही रुपए



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post