गूँगा हूवा बावला बहरा हुआ कान हिंदी मीनिंग Gunga Hua Bavla Bahra Hua Kaan Hindi Meaning

गूँगा हूवा बावला बहरा हुआ कान हिंदी मीनिंग Gunga Hua Bavla Bahra Hua Kaan Hindi Meaning कबीर दोहे हिंदी मीनिंग

गूँगा हूवा बावला, बहरा हुआ कान ।
पाऊँ थे पंगुल भया, सतगुर मारिया बाण।।
 
Goonga Hoova Baavala, Bahara Hua Kaan .
Paoon The Pangul Bhaya, Satagur Maariya Baan.
 
गूँगा हूवा बावला बहरा हुआ कान हिंदी मीनिंग Gunga Hua Bavla Bahra Hua Kaan Hindi Meaning

गूँगा हूवा बावला शब्दार्थ: बावला = पागल, पाऊँ = पैर, थे -से, पंगुल-लकवाग्रस्त हो जाना, लंगडा, बाण-तीर (शब्दों के तीर) ।
 
गूँगा हूवा बावला दोहे का हिंदी मीनिंग: गुरु के शब्दों के बाण से मानो जीव गंगा हो गया है, उसके पास बोलने को कुछ रह ही नहीं गया है। सतगुरु के शब्दों के बाण उसे घायल कर रहे हैं और मोह माया से घिरे जीव को अब बोलते कुछ भी नहीं बन रहा है। वह पागल की तरह से हो गया है क्योंकि उसे कुछ भी सूझ नहीं रहा है। जगत की आवाजें अब उसे सुनाई ही नहीं दे रही है। जगत से उसका नाता टूट चूका है। 
 
उसे गुरु ज्ञान के सिवाय ना तो कुछ सुनाई दे रहा है और ही वह कुछ बोल ही पा रहा है। माया का जाल अब छूट चूका है। पावों से मानों वह पंगु हो चूका है ऐसा शब्दों का बाण गुरु ने मारा है। जगत की मायाजनित  कोई भी ध्वनि अब शिष्य को सुनाई नहीं दे रही है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
4 Comments
  • Munga dangi
    Munga dangi 7/04/2021

    गूंगा हुआ बावला बहरा हुआ कान पाऊं थे पंगुल भया सतगुरु मार्या बान पाछै लागा जाइथा लोकवेद के साथि आग थे सतगुर मिल्या दीपक दीया हाथ

  • Munga dangi
    Munga dangi 7/04/2021

    गूंगा हुआ बावला बहरा हुआ कान पाऊं थे पंगुल भया सतगुरु मार्या बान पाछै लागा जाइथा लोकवेद के साथि आग थे सतगुर मिल्या दीपक दीया हाथ

  • बेनामी
    बेनामी 7/05/2021

    Nice

  • Unknown
    Unknown 7/06/2021

    Dunga Hua Bawla bhagava kahan per pagal bhaiya Satguru Maar Diya

Add Comment
comment url