जा कारणि मैं जाइ था सोई पाई ठौर मीनिंग
जा कारणि मैं जाइ था सोई पाई ठौर मीनिंग
जा कारणि मैं जाइ था, सोई पाई ठौर।
सोई फिरि आपण भया, जासु कहता और।।
Ja Kaarani Main Jai Tha, Soee Paee Thaur.
Soee Phiri Aapan Bhaya, Jaasu Kahata Aur..
Soee Phiri Aapan Bhaya, Jaasu Kahata Aur..
जा कारणि मैं जाइ था दोहे का हिंदी मीनिंग : मैंने जिसके कारण से इस जगत में जीव के रूप में जन्म लिया था, मैंने वह स्थान (कारण ) को जान करके प्राप्त कर लिया है। द्वैत भाव समाप्त हो गया है और पहले जिसे मैं दूसरा मानता था वह अब मेरा हो गया है। मैंने उसे अपने अंदर आत्मसात कर लिया है। पहले मैं इसे दूसरा कहता था अब मैंने इसे अपना मान कर के अपने अंदर ही प्राप्त कर लिया है। यह भक्ति की चरम अवस्था है जहां प्रथम स्तर पर जीव ईश्वर को स्थान स्थान पर ढूंढता है उसके बाद ऐसी स्थिति भी आती है जब वह अपने अंदर ही मालिक का दर्शन कर पाता है।
