काल करे सो आज कर आज करै सो अब हिंदी मीनिंग
काल करे सो आज कर, आज करै सो अब |
पल में परलय होयगी, बहुरी करेगा कब ||
Kaal Kare So Aaj Kar, Aaj Karai So Ab |
Pal Mein Paralay Hoyagee, Bahuree Karega Kab ||
काल करे सो आज कर दोहे का हिंदी मीनिंग: समय बहुत मूल्यवांन है, बीता हुआ समय लौटकर नहीं आता है, इसलिए जो कल करना है उसे आजा ही और अभी कर दो, ना जाने कब परलय (विपरीत) समय शुरू हो जाय। समय कैसा भी हो कर्म की प्रधानता होनी चाहिए और समय से लाभ प्राप्त करने की कला हमें आनी चाहिए। समय की कीमत के सबंध में रहीम का एक दोहा है -
समय लाभ सम लाभ नहिं, समय चूक नहिं चूक।
चतुरन चित रहिमन लगी, समय चूक की हूक।।
समय पाय फल होत है, समय पाय झरि जात ।
सदा रहै नहिं एक सी, का ‘रहीम’ पछितात ।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं