
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
काल पाय जग ऊपजो काल पाय सब जाय दोहे का मीनिंग
समय की प्रधानता के विषय में वाणी है की काल से ही यह जगत पैदा होता है और काल के कारण से ही आना जाना लगा रहता है (जीवन और मृत्यु ), काल ही सभी के विनाश का कारण बनता है और एक रोज काल ही काल को खा जाता है। भाव ही की समय सभी से बढ़कर है और समय के आगे सभी गौण हैं।