रे मन जाहि जहाँ तोहि भावै हिंदी मीनिंग Re Man Jahi Jahan Tovi Bhave Hindi Meaning Kabir Ke Pad Hindi Meaning
रे मन जाहि जहाँ तोहि भावै,
अब न कोई तेरे अंकुश लावै।।
अब न कोई तेरे अंकुश लावै।।
जहाँ जहाँ जाइ तहाँ तहाँ राँमा, हरि पद चीन्हि कियो विश्रामा ।
तन रंजित तब देखियत दोई, प्रगट्यो ज्ञान जहाँ तहाँ सोई।।
लीन निरंतर वपु बिसराया, कहै कबीर सुख सागर पाया।।
कबीर दोहे का हिंदी मीनिंग : माया के जाल को काट जब हरी रस का पान कर लिया है तो तू (मन ) अब कहीं भी जा मैं (कबीर साहेब ) तुझपर कोई अंकुश नहीं लगाऊंगा। तू जहाँ भी जाएगा वहीँ पर राम के नाम का वास है। हरी के चरणों को तुमने पहचान लिया है और वहां (हरी चरणों ) में तुम विश्राम करने लगे हो। माया के जाल में फंसे व्यक्ति को हर जगह लोभ और लालच दिखाई देता है लेकिन हरी रस को पीने वाला व्यक्ति हर जगह राम को ही पाटा है। द्वैत का भाव तब समाप्त हो जाता है।
जीवन के सच्चे ज्ञान की प्राप्ति हो जाने के बात उसे हर जगह राम ही दिखाई देता है और सब एक समान हो जाता है। पूर्ण ब्रह्म की प्राप्ति तभी सम्भव हो पाती है जब व्यक्ति हरी के नाम का सुमिरन करने लग जाता है और उसके रस में भीग जाता है। स्थान का अब उसके कोई असर नहीं होता है, मन कहीं भी विचरण करें कोई अंतर् नहीं है क्योंकि हर जगह, हर वस्तु, कण कण में राम है। ऐसी कोई जगह नहीं बचती है जहां उसे राम ना दिखाई दे। माया का जाल कट चूका है और ज्ञान का उदय हो चूका है, यही ज्ञान राम रस है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बलिहारी गुर आपणै द्यौं हाड़ी के बार हिंदी मीनिंग Balihari Guru Aapne Hindi Meaning
- राम नाम के पटतरै देबै कौं कछु नाहिं हिंदी मीनिंग Raam Naam Ke Pattare Debe Ko Kachu Nahi Hindi Meaning
- भली भई जू गुर मिल्या मीनिंग हिंदी Bhali Bhyi Ju Gur Milya Hindi Meaning
- चौसठ दीवा जोइ करि हिंदी मीनिंग Chousath Deeva Joi Kari Hindi Meaning
- सतगुर सवाँन को सगा हिंदी मीनिंग Satguru Sawaan Ko Saga Hindi Meaning
- सतगुरु लई कमाण करि हिंदी मीनिंग Satguru Layi Kamaan Kari Hindi Meaning