अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है सपने में आ जाना मईया,ये बोल के सोते है अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है थोड़ी सी राहत हो पूरी ये चाहत हो, सपने में बात करूँ इतनी सी इजाजत हो
अँखियों की खिड़की को भी हम टटोल के सोते है अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है
सपने में आये तू कहीं आँख ना खुल जाए बाते करते करते दिन रात निकल जाए इस दुनिया से हर नाता हम तोड़ के सोते है अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
सपना टूटे मेरा, सपने में खो जाऊं सपने की चाहत में मैं फिर से सो जाऊं जीवन की सारी इच्छा हम छोड़ के सोते है अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है
ये प्रेम हमारा श्याम बस इतना बढ़ जाए सपने में आने की तुझे आदत पड़ जाए ये प्रेम हमारा श्याम बस इतना बढ़ जाए
सपने में आने की तुझे आदत पड़ जाए बनवारी इन हांथो को हम जोड़ के सोते है अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है
Apne Dil Ka Darwaja ~ Hum Khol Ke Sote Hai !! Khatu Shyamji Bhajan 2018 !! Saurabh-Madhukar
apane dil ka daravaaja ham khol ke sote hai sapane mein aa jaana maeeya,ye bol ke sote hai apane dil ka daravaaja ham khol ke sote hai