जीवन ये मेरा तेरे हवाले ओ मुरली वाले भजन

जीवन ये मेरा तेरे हवाले ओ मुरली वाले भजन

जीवन ये मेरा तेरे हवाले,
ओ मुरली वाले~ ओ मुरली वाले,
चरणों का मुझको दास बना ले,
ओ मुरली वाले~ ओ मुरली वाले।।

ये साँसें ये जीवन तुम्हीं ने दिया है,
उपकार कितने मुझ पे किया है,
मेरी ज़िन्दगी का तुम्हीं रखवाले,
ओ मुरली वाले~ ओ बंशी वाले,
जीवन ये मेरा तेरे हवाले,
ओ मुरली वाले~ ओ मुरली वाले।।

मेरी मझधार में अटकी है नैया,
पार लगा दो आकर कन्हैया,
तुझ बिन मुझको कौन संभाले,
ओ मुरली वाले~ ओ बंशी वाले,
जीवन ये मेरा तेरे हवाले,
ओ मुरली वाले~ ओ मुरली वाले।।

जीवन ये मेरा तेरे हवाले,
ओ मुरली वाले~ ओ मुरली वाले,
चरणों का मुझको दास बना ले,
ओ मुरली वाले~ ओ मुरली वाले।।



जीवन मेरा तेरे हवाले // jeevan mera tere hawale o muraliwae❗️krishna bhajan

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
#स्वर - मिलन श्रीवास & रामकृष्ण दास
#गीत - मिलन श्रीवास
#ढोलक - रोहित पाण्डेय
#पेड - देवेन्द्र गोस्वामी
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post