भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स Bhar De Re Shyam Jholi bhar De Lyrics Shri Krishna Bhajan Lyrics in Hindi
भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में....
भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में....
दिन बीते, बीती रातें,
अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झुठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले, भूले,
क्या रखा हैं वादों में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ,
मेरे दिल का यही तो अरमान हैं,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले,
सब लिख है आँखों में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
मेरी नैया ओ कन्हियाँ
पार कर दे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा गम के मारा
आजा आजा ओ बंसी बजाइयाँ,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
मेरे हाथ हाथो में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है
श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
ना बहलाओ बातों में....
भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में....
दिन बीते, बीती रातें,
अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झुठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले, भूले,
क्या रखा हैं वादों में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ,
मेरे दिल का यही तो अरमान हैं,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले,
सब लिख है आँखों में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
मेरी नैया ओ कन्हियाँ
पार कर दे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा गम के मारा
आजा आजा ओ बंसी बजाइयाँ,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
मेरे हाथ हाथो में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है
श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में,भर दे रे श्याम झोली भर दे,
भर दे,नादान हैं अंजान हैं,
भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में....
भर दे रे श्याम झोली भर दे, भर दे,
ना बहलाओ बातों में....
भरदे रे श्याम झोली भरदे Na Bahlaao Baaton Me / Krishna Bhajan By Ritika Khanna (FULL SONG)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरे मन में बस गयी है मोहन छवि तुम्हारी लिरिक्स Mere Man Me Bas Gayi Hai Lyrics
- तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है लिरिक्स Teri Kripa Se Baba Jivan Lyrics
- श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम लिरिक्स Shyam Maine Jivan Kiya Tere Naam Lyrics
- मेरे श्याम पे मुझको विश्वास है लिरिक्स Mere Shyam Pe Mujhko Lyrics
- श्री कृष्ण के नाम हिंदी अर्थ सहित Shri Krishna 12 Naam Hindi Meaning
- सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स Sanware Se Milane Ka Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |