अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
अर्जी तो बहुत तेरे,
दरबार पड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
क्या कहना है तुमसे,
ये सोच के आती हूं,
गम देख जमाने का,
सब भूल ही जाती हूं,
मेरे जैसे कितनों की,
आंखें यें भरी होंगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
तुम दीन के दाता हो,
ये भीड़ है दीनों की,
अर्जी होगी दर पे,
कई साल महिनों की,
तू सुन लेगा सबकी,
जब उचित घड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
तेरी ये मोरछड़ी
सब पे लहराएगी,
विश्वास है गोलू को,
मेरी बारी आएगी,
कब तक तेरी चौखट पे,
मेरी आंख गड़ी होंगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
जय श्री श्याम।
दरबार पड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
क्या कहना है तुमसे,
ये सोच के आती हूं,
गम देख जमाने का,
सब भूल ही जाती हूं,
मेरे जैसे कितनों की,
आंखें यें भरी होंगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
तुम दीन के दाता हो,
ये भीड़ है दीनों की,
अर्जी होगी दर पे,
कई साल महिनों की,
तू सुन लेगा सबकी,
जब उचित घड़ी होगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
तेरी ये मोरछड़ी
सब पे लहराएगी,
विश्वास है गोलू को,
मेरी बारी आएगी,
कब तक तेरी चौखट पे,
मेरी आंख गड़ी होंगी,
कैसे कहदूं उनमें,
मेरी अर्जी बड़ी होगी।
जय श्री श्याम।
खाटू श्याम जी का दरबार आस्था और विश्वास का दरबार है। जो भी सच्चे मन से अपनी अर्जी लगाता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है, क्योंकि वे हर परिस्थिति में हमारा सहारा बनते हैं। श्याम जी की कृपा से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं। उनके यहां अर्जी लगाने से हमें सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। जो भी उनके दरबार में आता है, वह खाली हाथ नहीं लौटता। अगर आप किसी कठिनाई में हैं तो सच्चे मन से बाबा श्याम से प्रार्थना करें, वे आपकी समस्या का समाधान कर देंगे। जय श्री श्याम।
Arzi (अर्जी) || Khatu Shyam Bhajan || 2025 || Niharika Purohit
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Niharika Purohit
Music - Soundchef The Barbarika Nitesh Pritam
Lyrics - Nitesh Sharma (Golu)
Music - Soundchef The Barbarika Nitesh Pritam
Lyrics - Nitesh Sharma (Golu)
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
