मैंने बाबा से दिल को लगाया ये भजन

बाबा से दिल को लगाया ये मैं जानू या वो जाने भजन

 
बाबा से दिल को लगाया ये मैं जानू या वो जाने लिरिक्स Baba Se Dil Ko Lagaya Hai Ye Main Janu Ya Vo Jane Lyrics Popular Shiv Bhajan Lyrics in Hindi

मैंने बाबा से दिल को लगाया,
ये मैं जानू या वो जाने,
मैंने बाबा से दिल को लगाया,
ये मैं जानू या वो जाने,
ये मैं जानू या वो जाने,
ये मैं जानू या वो जाने,

हर बात निराली है उसकी,
हर बात निराली है उसकी,
हर बात में है एक भोलापन,
हर बात निराली है उसकी,
हर बात में है एक भोलापन,
भोले पे दिल मेरा आज्ञा है,
बाबा पे दिल क्यों आया है,
ये मैं जानू या वो जाने,
ये मैं जानू या वो जाने,

मिलता है कहीं मिलता ही नहीं,
नज़रों से मेरे हटता ही नहीं,
मिलता है कहीं मिलता ही नहीं,
नज़रों से मेरे हटता ही नहीं,
मैंने क्या खोया क्या पाया है,
ये मैं जानू या वो जाने,
ये मैं जानू या वो जाने,

कितना मैंने तुझे याद किया,
उतना जग ने बदनाम किया,
कितना मैंने तुझे याद किया,
उतना जग ने बदनाम किया,
बदनामी का क्या फल पाया है,
ये मैं जानू या वो जाने,
ये मैं जानू या वो जाने,
 

Chhoti Sapna के इस भजन ने सारे हरियाणे में धूम मचा रखी है | आप भी इस भजन का आनंद जरूर ले | KD Films

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post