ये रंग ये उमंग जीवन में तरंग सबमें गोपाल

ये रंग ये उमंग जीवन में तरंग सबमें गोपाल तुम्हीं तो हो

ये रंग ये उमंग जीवन में तरंग,
सब  में  गोपाल तुम्हीं तो हो,
धरती ये गगन खुशबू ये पवन,
सब में गोपाल तुम्हीं तो हो।

हो शुभ या अशुभ बिगड़ी या बनी,
हो सुख या दुख कोई भी घड़ी,
चाहे दिन रैना ये शामों सहर,
हर एक काल तुम्हीं तो हो,
धरती ये गगन खुशबू ये पवन,
सब में गोपाल तुम्हीं तो हो।

मैं हूं तेरी जोगन तू साजन मेरा,
चाहे मन ये मेरा दर्शन तेरा,
चाहे इत देखूं चाहे उत देखूं,
सब रंगों जमाल तुम्हीं तो हो,
धरती ये गगन खुशबू ये पवन,
सब में गोपाल तुम्हीं तो हो।

चाहे धूप रहे या हो छाया,
जीवन में ना आए कभी माया,
विनती है मेरी ना ठुकराना,
भक्तों के दयाल तुम्हीं तो हो,
धरती ये गगन खुशबू ये पवन,
सब में गोपाल तुम्हीं तो हो।
श्री कृष्ण ने अपना बचपन गोकुल और वृंदावन में गायों को चराने, उनकी देखभाल करने और उनकी रक्षा करने का कार्य किया था। वे अपनी बांसुरी की मधुर धुन से गायों को आकर्षित करते थे और प्रेम पूर्वक उनकी सेवा करते थे। श्री कृष्ण केवल गायों, ग्वाल-बालों और गोपियों के भी प्रिय थे। वे उनके साथ खेलते, आनंदित होते और सभी का कल्याण करते थे, इसलिए भी उन्हें गोपाल कहा जाता है। गोपाल नाम श्री कृष्ण के गौ-सेवा, गोवर्धन लीला, गोकुलवासियों के प्रति प्रेम और धर्म रक्षण के कारण उन्हें दिया गया एक पावन नाम है। यह नाम उनकी करुणा, प्रेम और सेवा भाव को दर्शाता है। इसीलिए हम उन्हें प्रेम से गोपाल कहते हैं। जय श्री कृष्ण।

Sab mein gopal tumheen to ho |divine song |spiritual music | devotional

Title: Sab mein gopal tumheen to ho..
Lyrics: Taufique Palvi
Music Director: Pravin Bagade
Edit & Gfx: Magnetic Production
Label: Hindu Music Company

Next Post Previous Post