सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा दीन कहें तुझे
सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
तुम ही बताओ सेठ सांवरे, हो या तुम दीनो के नाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ भरे तेरी हाज़री, करते हैं तेरा मनुहार,
दीन करें बाबा तेरी चाकरी, आते दर पर ले परिवार,
एक भरोसा तेरा मुझको, लाज मेरी है तेरे हाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
मैं जो तुम्हे बुलाना चाहूं,घर आँगन में मेरे श्याम,
सोच सोच कर मैं शर्माऊँ, कहाँ बिठाऊंगा तुझे श्याम,
नही बिछाने को है चादर, नही है सर पर मेरे छात,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सुदामा के तंदुल भाए, झूठे बेर शबरी के खाए,
दुर्योधन का महल त्याग कर, विदुरानी के घर तुम आए
कब आओगे घर तुम मेरे, ‘टीकम’ से तुम करने बात,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
तुम ही बताओ सेठ सांवरे, हो या तुम दीनो के नाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
तुम ही बताओ सेठ सांवरे, हो या तुम दीनो के नाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
तुम ही बताओ सेठ सांवरे, हो या तुम दीनो के नाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ भरे तेरी हाज़री, करते हैं तेरा मनुहार,
दीन करें बाबा तेरी चाकरी, आते दर पर ले परिवार,
एक भरोसा तेरा मुझको, लाज मेरी है तेरे हाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
मैं जो तुम्हे बुलाना चाहूं,घर आँगन में मेरे श्याम,
सोच सोच कर मैं शर्माऊँ, कहाँ बिठाऊंगा तुझे श्याम,
नही बिछाने को है चादर, नही है सर पर मेरे छात,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सुदामा के तंदुल भाए, झूठे बेर शबरी के खाए,
दुर्योधन का महल त्याग कर, विदुरानी के घर तुम आए
कब आओगे घर तुम मेरे, ‘टीकम’ से तुम करने बात,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
तुम ही बताओ सेठ सांवरे, हो या तुम दीनो के नाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ कहे तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
तुम ही बताओ सेठ सांवरे, हो या तुम दीनो के नाथ,
सेठ कहें तुझे सेठ सांवरा, दीन कहें तुझे दीनानाथ,
सेठ साँवरे दीनानाथ | Seth Sanwre Deenanath | श्याम भजन | सोनू रस्तोगी | Full HD
seth kahe tujhe seth saanvara, deen kahen tujhe deenaanaath,
tum hee batao seth saanvare, ho ya tum deeno ke naath,
seth kahen tujhe seth saanvara, deen kahen tujhe deenaanaath,
tum hee batao seth saanvare, ho ya tum deeno ke naath,
seth kahen tujhe seth saanvara, deen kahen tujhe deenaanaath,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
