दानी बलिदानी खाटू वाले श्याम भजन
दानी बलिदानी खाटू वाले श्याम भजन
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
हुई कृपा मुझपे जो तेरी,
हुई कृपा मुझपे जो तेरी,
लगा हूँ मौज में रहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
मेरी खुशियों से भर दी झोली,
रोज दिवाली, रोज मेरी होली,
रोज दिवाली, रोज मेरी होली,
सब चिंता फिकर दूर हो गई,
श्याम श्याम मेरी जिव्हा जो बोली,
श्याम श्याम मेरी जिव्हा जो बोली,
खड़ी भीतर जो नफरत की,
दीवार वो लगी ढहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
जबसे खाटू का धाम मैंने पाया,
सुख चैन मेरे जीवन में आया,
सुख चैन मेरे जीवन में आया,
हर उलझन सरल होने लगी,
जाने क्या तूने जलवा दिखाया,
जाने क्या तूने जलवा दिखाया,
मेरे मन में सबर संतोष की,
लगी है गंगा बहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
हुई कृपा मुझपे जो तेरी,
हुई कृपा मुझपे जो तेरी,
लगा हूँ मौज में रहने,
दानी बलिदानी, खाटू वाले श्याम,
क्या कहने, तेरे क्या कहने,
दानी बलदानी खाटू बाबा Daani Baldani Khatu Baba I UVIE I Khatu Shyam Bhajan I Full Audio Song
Khatu Shyam Bhajan: Daani Baldani Khatu Baba
Singer: Uvie
Music Director: Sargam Jassu
Lyricist: Saral Kavi
Album: Daani Baldani Khatu Baba
Music Label: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में लाखों लेकर भक्त चले
- यो के तेरो रुसणो घड़ी घड़ी के माय
- जिसका बाबा चलाए उसे क्या फिकर
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।
