हमने सुना है नंबर वन हो बाबा लख दातारी

हमने सुना है नंबर वन हो बाबा लख दातारी भजन

 

हमने सुना है नंबर वन हो बाबा लख दातारी में...2
ऐसी क्या गलती हो गई जो चुप बैठे मेरी यारी में
हमने सुना है नंबर वन हो.....

दुनिया है क्या कम रुलाया जो अब तुम भी रुलाओगे
सोचा था बस केवल तुम ही मेरा साथ निभाओगे
कौन कमी अब आ गई बाबा तेरी इस दातारी में
हमने सुना है नंबर वन हो.....

क्या कोई तुम खास प्रेमियों पर कृपा बरसाते हो
ऐसा है तो फिर क्यों सबको अपना पता बताते हो
सब को कह दो कोई ना आए दुख तकलीफ बीमारी में
हमने सुना है नंबर वन हो.....

हमको वापस खाली हाथों दर से यूं लौटाओगे
पूछेंगे जब दुनिया वाले कारण क्या बताओगे
इतनी परीक्षा ठीक नहीं है बाबा अब लाचारी में
हमने सुना है नंबर वन हो.....

जाए गर तेरी लाज कन्हैया वह हमको मंजूर नहीं
बतला देना जग वालो को सोनी का ही कसूर नहीं
सारी गलती रह जाएगी बाबा तुच्छ भिखारी मैं
हमने सुना है नंबर वन हो बाबा लख दातारी में...2
ऐसी क्या गलती हो गई जो चुप बैठे मेरी यारी में
हमने सुना है नंबर वन हो.....


नंबर वन लखदातार | No.1 Lakhdatar | Shyam Bhajan by Vikas Bagri | Full HD Video

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post