ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे भजन

ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे भजन

 
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे भजन लिरिक्स Hridya Virajo Satguru Pyare Lyrics

ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,
अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे,
ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,

मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणन से,
मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणन से,
निर्धन की झोली भर दो, नाम के धन से,
नाम ही सतगुरु मेरे, सँवारें,
ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,
अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे,
ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,

भटके चौरासी में जीवन की नैयाँ,
आ जाओं सतगुरु प्यारे, बन के खिवैयाँ,
पतवार थामों, लगा दो किनारे
ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,
अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे,
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,

माया मझधार मेरी सुरती न भटके,
लहरों पे भव सिन्धु की, नैयाँ न अटके,
पतवार थामों लगा दो किनारे
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,
अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे,
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,

ह्रदय मंदिर में मेरे आसन हो तेरा,
ह्रदय मंदिर में मेरे आसन हो तेरा,
आसन पे मेरे सतगुरु, शासन हो तेरा,
आसन पे मेरे सतगुरु, शासन हो तेरा,
तुझको ये दास एक पल न विसारे
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,
अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे,
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,

एक पल वी (भी ) मन ये मेरा तुझको न भूले,
स्वासों का झूला दाता, खाली न झूले,
तुझ बिन जग से स्वामी कौन उबारे
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,
अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे,
ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,


Bhajan:- Hirdey Virajo Mere Satguru Pyare हृदय विराजो मेरे सतगुरु प्यारे (With Lyrics)

hraday viraajon, sataguru pyaare,
arajaan karaan main daata dar pe tumhaare,
hraday viraajon, sataguru pyaare,
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post