ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे, अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे, ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,
मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणन से, मन मेरा बाँधों स्वामी श्री चरणन से, निर्धन की झोली भर दो, नाम के धन से, नाम ही सतगुरु मेरे, सँवारें, ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे, अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे, ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे,
भटके चौरासी में जीवन की नैयाँ, आ जाओं सतगुरु प्यारे, बन के खिवैयाँ, पतवार थामों, लगा दो किनारे ह्रदय विराजों, सतगुरु प्यारे, अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे, ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,
माया मझधार मेरी सुरती न भटके, लहरों पे भव सिन्धु की, नैयाँ न अटके, पतवार थामों लगा दो किनारे ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे, अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे, ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,
ह्रदय मंदिर में मेरे आसन हो तेरा, ह्रदय मंदिर में मेरे आसन हो तेरा, आसन पे मेरे सतगुरु, शासन हो तेरा, आसन पे मेरे सतगुरु, शासन हो तेरा, तुझको ये दास एक पल न विसारे ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे, अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे, ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,
एक पल वी (भी ) मन ये मेरा तुझको न भूले, स्वासों का झूला दाता, खाली न झूले, तुझ बिन जग से स्वामी कौन उबारे ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे, अरजां करां मैं दाता दर पे तुम्हारे, ह्रदय विराजों सतगुरु प्यारे,