मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया भजन

मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया भजन


मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया,
तुम साथ दोगे मेरा इतना यकीन है,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया

आंखों में आंसू इतने धुंधली हुई नजर,
कहां जाऊं मोहन अपनी फरियाद लेकर,
कोई मेरे जैसे की सुनता नहीं है,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया।

अगर ना बनाओ बाबा बिगड़ी हमारी,
चलो मान लूंगा ये है मर्जी तुम्हारी,
मगर कैसे मानूं तेरे बस में नहीं है,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया।

डूब रहा हूं बाबा भवर से निकालो,
तेरे आसरे हूं मोहन अब तो बचा लो,
सहने की अब मेरी ताकत नहीं है,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया,
मैं सब कुछ लुटा के तेरे दर पे आया।

हे मोहन अब बस आपका ही सहारा है। मैंने सब कुछ हार कर आपके चरणों में सिर झुकाया है। दुनिया ने मुझे ठुकरा दिया है पर मुझे विश्वास है, मेरे कान्हा आप मुझे अपनायेंगें। आप के प्रेम और करुणा से मेरा जीवन संवर जायेगा। आपके चरणों में ही मोक्ष है और आपका नाम ही मेरी हर समस्या का समाधान है।


Mai Sab Kuch Luta Ke Tere Dar Pe Aya | Shyam Bhajan Ayushi Mishra | Official Video | Hindi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mai Sab Kuch Luta Ke Tere Dar Pe Aya
Voice: Ayushi Mishra
Music and Composition: Abhishek Prajapati
Lyrics: Anil Sharma

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post