कौन जतन कर तुझको मनाऊं
कौन जतन कर तुझको मनाऊं
कौन जतन कर, तुझको मनाऊं,
काहे रूठ गया, मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
नादान हूं मैं, बड़ी भोली-भाली,
करती नहीं हूं तोहे तंग हो,
जब-जब बाजे तोरी मुरलिया,
छम-छम नाचे मोरा मन हो,
मिलने मैं आऊं तो, जलती हैं सखियां,
वही करें तोहे तंग हो,
सांची कहूं मैं, झूठ बोलूं ना कन्हैया,
लागी प्रीत तोरे संग,
बोलूं खा के कसम…
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
तेरे बिना कहीं लागे ना मनवा,
जब से रंगी हो तोरे रंग हो,
ठंडी पवनिया भी मुझको जलाए,
ना हो जब तू संग हो,
काहे सताए, मुझको रुलाए,
मान भी जा मोहन हो,
जो भी कहे तू, वही करूं मैं कन्हैया,
बनी तेरी जोगन,
छोड़ी लाज-शरम…
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
कौन जतन कर, तुझको मनाऊं,
काहे रूठ गया, मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
काहे रूठ गया, मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
नादान हूं मैं, बड़ी भोली-भाली,
करती नहीं हूं तोहे तंग हो,
जब-जब बाजे तोरी मुरलिया,
छम-छम नाचे मोरा मन हो,
मिलने मैं आऊं तो, जलती हैं सखियां,
वही करें तोहे तंग हो,
सांची कहूं मैं, झूठ बोलूं ना कन्हैया,
लागी प्रीत तोरे संग,
बोलूं खा के कसम…
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
तेरे बिना कहीं लागे ना मनवा,
जब से रंगी हो तोरे रंग हो,
ठंडी पवनिया भी मुझको जलाए,
ना हो जब तू संग हो,
काहे सताए, मुझको रुलाए,
मान भी जा मोहन हो,
जो भी कहे तू, वही करूं मैं कन्हैया,
बनी तेरी जोगन,
छोड़ी लाज-शरम…
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
कौन जतन कर, तुझको मनाऊं,
काहे रूठ गया, मैंने कुछ ना किया,
प्यारे कान्हा रे, कान्हा रे…
कान्हा तुझको मनाउ | Kanha Tujhko Manau | Saloni Thakkar ft. Taneesha Joshi | Krishna Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Saloni Thakkar
Music & Lyrics - Poonam Thakkar
Music Producer - Buddhaa M
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Saloni Thakkar
Music & Lyrics - Poonam Thakkar
Music Producer - Buddhaa M
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
