जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लूंगी जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लूंगी, तू मिल जाये बस मुझको, तू मिल जाये बस मुझको, कुछ ना मांगूंगी, जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लूंगी।
तेरी हर मर्जी सांवरे मेरी भी होगी, मुझको भरोसा है मेरी सुनवाई होगी,
हारे का है सहारा तू मेरी हार ना होगी, जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लुंगी।
अपनों ने गैरों ने सबने ठुकराया है, तेरे सिवा किसी ने नहीं मुझे अपनाया है, तेरी दया की छांव में बाबा, तेरी दया की छांव में बाबा मैं रह लूंगी, जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लुंगी।
बांह पकड़ कर छोड़ ना देना, श्याम धनी तुम,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
वरना जग मोहमाया में, हो जाऊंगी गुम, साथ रहो तुम बस मेरे, साथ रहो तुम बस मेरे, फिर सब सह लूंगी, जैसे रखोगे सांवरे वैसे रह लुंगी।
हमें भगवान के प्रति पूर्ण समर्पण और भक्ति करनी चाहिए। भगवान हमें जैसे भी रखें, हमें हर हाल में उनकी भक्ति में लीन रहना चाहिए। हमें हर परिस्थिति में संतोष रखना चाहिए। भगवान से यही विनती है कि वे हमेशा हमारा साथ दे और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। हमारा यही निवेदन है कि भगवान हमें हमेशा अपने चरण कमल की सेवा में लगाए रखें और मोह माया से दूर रखें। हमें हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहना चाहिए।
आज तक नहीं सुना ऐसा भजन - जैसे रखोगे सवेरे वैसे रह लूंगी - New Khatu Shyam Bhajan |Special Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।