श्याम बिन हमसे जिया जाता नहीं भजन

श्याम बिन हमसे जिया जाता नहीं भजन


श्याम की कोई खबर लाता नहीं,
श्याम बिन हमसे जिया जाता नहीं।

मन मेरा कहता कि मैं मछली बनूं,
यमुना के जल बिन रहा जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...

मन तो कहता है कि मैं मुरली बनूं,
मथुरा तक मुझसे उठा जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...

मन तो करता है श्याम से मैं लड़ूं,
बिना कारण के लड़ा जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...

मन तो कहता है कि मैं पाती लिखूं,
बिन स्याही के लिखा जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...

मन तो कहता है श्याम दर पे नाचूं,
बिन पागल हुए पैर नचाया जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...

मन तो कहता है श्याम दर पे मरूं,
बिना कारण के मरा जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...

दिल निराला हुआ, अब मैं क्या करूं,
कान्हा बिन ब्रज में रहा जाता नहीं।
श्याम की कोई खबर लाता नहीं...


Krishna Bhajan with Dholak |श्याम की कोई खबर लाता नहीं

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
NON STOP BEST KRISHNA BHAJANS - BEAUTIFUL COLLECTION OF MOST POPULAR SHRI KRISHNA SONGS
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post